राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 363 तक जा पहुंची । सबसे ज्यादा मरीज जयपुर से 106, जोधपुर से 30, भीलवाड़ा से 27, टोंक से 20, झुंझुनूं से 23, जैसलमेर से 14, बीकानेर से 14, चूरू से 11, कोटा से 10 मरीज सामने आ चुके है।
कोरोना वायरस - राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 363 तक पहुंची, यहां देखें जिलेवार लिस्ट
• Bilkees Bano